जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कुलगाम के लिखड़ीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पिछले हफ्ते शनिवार को भी कुलगाम के निपोरा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दो आंकवादियों को मार गिराया। खास बात है कि इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ। आतंकवादियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।