देहरादून: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो देहरादून में रोजगार मेला लग रहा है। उस मेले में आपको भी नौकरी मिल सकती है। दरअसल, देहरादून में कौशल विकास और सेवायोजन विभाग की ओर से छह सितंबर को रोजगार मेला लगाया जा रहा है, जिसमें 650 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सर्वे चैक के पास मॉडल करियर सेंटर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से रोजगार मेला शुरू होगा। इसमें करीब 650 पदों पर भर्तियां होनी हैं। भर्ती सीधे इंटरव्यू के जरिये होगी।
इसमें कंपनियों को सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, डिलिवरी ब्वॉय, सेल्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एग्जीक्यूटिव अफसर, ऑपरेटर असिस्टेंट पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की जरूरत है। मेला 6 सितंबर सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसके लिए सबसे पहले अपना नाम रोजगार कार्यालय में लिखवाना होगा। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो, आईडी प्रूफ लेकर आना अनिवार्य है।