National : आज लगा रोजगार मेला, पीएम ने बांटे 71,000 नियुक्ति पत्र,भारत में हथियार निर्माण की बताई योजना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज लगा रोजगार मेला, पीएम ने बांटे 71,000 नियुक्ति पत्र,भारत में हथियार निर्माण की बताई योजना

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
narendra modi

देश में आज रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 कर्मियों को नई भर्तियों के नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस दौरान कर्मियों को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए हमारी सरकार युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। भारत को दुनिया एक ब्राईट स्पॉट के रूप में देख रही है।”

भारत में होगा 300 से ज्यादा हथियारों का निर्माण 

इसी के साथ पीएम मोदी ने एलान किया कि भारत में सेना को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। सेना के साथ 300 से ज्यादा ऐसे साजो-सामान और हथियारों की लिस्ट तैयार की है, जो अब भारत में ही बनाये जाएंगे और भारत की इंडस्ट्री से ही खरीदे जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हमने आयात होने वाले खिलौने के लिए क्वालिटी पैरामीटर तय किए और अपनी स्वदेशी इंडस्ट्री को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। पीएम ने आगे कहा कि 3-4 वर्ष में ही टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हो गया और रोजगार के अनेकों नए अवसर तैयार हुए हैं। 

गैस और सड़क पहुंची गांव में

पीएम ने कहा कि 2014 में देश में 70 से भी कम जिलों में गैस नेटवर्क का विस्तार हुआ था और आज यह संख्या बढ़कर 630 पहुंच गई है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में सड़कों की लंबाई भी 4 लाख किलोमीटर से कम थी, लेकिन आज ये आंकड़ा बढ़कर सवा 7 लाख किलोमीटर से ज्यादा हो चुका है।

Share This Article