
देहरादून: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर प्रदेश में छिड़ी जंग अब निर्णायक मोड़ पर आ गई है। सरकार ने जनरल-ओबीसी कर्मचारियों को नो वर्क-नो पे चाबुक दिखाया, तो कर्मचारियों ने सरकार को ही चुनौती दे दी। जनरल-ओबीसी संयुक्त मार्चो ने आरपार की लड़ाई का एलान किया है। उनकी मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सरकार लागू करें। दूसरी और एससी/एसटी कर्मचारी इस स्थिति को एक मौके की तरह देख रहे हैं।
सरकार के आदेश के बाद अब कर्मचारियों को गुस्सा और भड़क गया है। जनरल ओबीसी कर्मचारी आज सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। इसके साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
देहरादून में राज्य सचिवालय और विभागों व कार्यालयों के जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। तमाम राजकीय विभागों में आज से कामकाज ठप रहेगा। पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर हैं। लोगों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।