हरिद्वार केSSP कृष्ण कुमार वी.के. के मुताबिक भगवानपुर में 14 सितम्बर एम आर कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड को बंधक बनाकर आधा दर्जन बदमाशो ने चालीस लाख के एल्युमिनियम के तार को लूट लिया था। इस तार को बदमाशो ने विकास नगर के उधोगपति अक्षत जैन को 18 लाख में बेच दिया था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
पकडे गए दोनों बदमाशों में से एक राजस्थान और एक दिल्ली का रहने वाला है। जिनमें एक का नाम शैलेन्द्र झा और दूसरे का नाम तीरथ राम है। गजब की बात तो ये है कि दोनो लुटरे कंपनी के ही कर्मचारी थे। कम्पनी में रहकर तमाम साजिश रची बहरहाल इस खुलासे के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है |