Dehradunhighlight

प्रमोशन पर लगी रोक हटने से कर्मचारी खुश, जल्द शुरू होगी पदोन्नति की प्रक्रिया

breaking uttrakhand newsदेहरादून: प्रमोशन पर लगी रोक हटने से प्रदेशभर के कर्मचारी बेहद खुश हैं। प्रमोशन पर लगी रोक हटते ही कर्मचारियों ने सरकार के फैसले पर खुशी जताई है। रोक हटने के साथ ही उन कर्मचारियों की उम्मीदें जगी हैं, जिनका रिटायरमेंट नदीक है। कई कर्मचारी पहले ही बगैर प्रमोशन के सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिनके पास प्रमोशन का विकल्प बचा है। उनकी उम्मीदों को पंख लगे हैं।

मुख्य सचिव द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक उद्यमों, स्वायत्तशासी संस्थाओं में पदोन्नति में स्थगन सम्बन्धी शासनादेश संख्या 297 दिनांक 11 सितम्बर 2019 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए शासनादेश संख्या 902 दिनांक 5 सितम्बर 2012 के अनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। यानी साफ है जल्द ही पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Back to top button