
देहरादून : अमेरिका से दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर पहले देहरादून जौलीग्रांट लाया गया…जहां एसडीआरएफ भवन में श्रद्धाजलि एवं दर्शनार्थ रखा गया. एसडीआरएफ ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर रखी थी…लगभग 10 बजे के करीबन कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया जहां सीएम समेत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, धनसिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद अजय भट्ट और तीरथ सिंह रावत सहित राजकुमार ठुकराल भी अंतिम सलामी देने पहुंचे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्य सभा सांसद बलूनी पहुंचे पिथौरागढ़
वही इसके बाद प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर उनके पैतृत गांव पिथौरागढ़ ले जाया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, केन्द्रीय मंत्री अश्वनि चौबे ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर के साथ सीएम त्रिवेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष श्याम जाजू, विस अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल आदि रहे। श्रद्धांजलि सभा स्थल पर अपने नेता को आखिरी विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। इसी के साथ कांग्रेस नेता भी प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. प्रीतम सिंह समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.
रामेश्वर घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
देव सिंह मैदान से पार्थिव शरीर खड़कोट में प्रकाश पंत के आवास पर ले जाया गया। जहां परिजन अंतिम दर्शन किया। यहां पर होने वाले अंतिम कार्य करने के बाद शव यात्रा निकलेगी और रामेश्वर घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम दर्शन के लिए सुबह नौ बजे से ही देव सिंह मैदान में जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।