कोरोना से मृत एक महिला के शव को दफ़नाने से पहले थका हुआ एक स्वास्थ्यकर्मी. ‘करोना वॉरीअर’ के योगदान को ना क़ेवल आज बल्कि पूरे इतिहास में याद रखा जाएगा. 🙏🙏
फ़ोटो दिल्ली की है.
फ़ोटो: अदनान अबीदी pic.twitter.com/xcPHejGjSr
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) August 8, 2020
सही कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का रुप हैं औऱ ये कहावत कई मामलों में सही साबित हुई खास तौर पर कोरोना काल में. कोरोना काल में डॉक्टर जो काम कर रहे हैं काबिले तारीफ है। अपनी जान जोखिम में डालकर घर परिवार से दूर रहना आसान नहीं है लेकिन डॉक्टर कोरोना काल में दूसरों की जान बचाने और संक्रमण को रोकने के लिए जी जान लगा रहे हैं और उसके साथ पुलिस भी अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर स्वास्थकर्मी की फोटो वायरलहो रही है जिसमे वो टीम के साथ कोरोना संक्रमित महिला के शव को दफनाने आया था लेकिन थक कर जमीन पर ही लेट गया जहां महिला के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। इस फोटो को आईपीएस अवनीश शारन ने शेयर किया है जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और लाइक शेयर कर रहे हैं। तस्वीर काफी भावुक है। चिकित्सक और स्वास्थकर्मी की भूमिका अहम है। जानकारी मिली है कि इस फोटो को रॉटयर्स के फोटोग्राफर अदनान अबीदी ने कैमरे में कैद कर लिया और इसे आईपीएस ने शेयर किया है।