सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों को आज एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान अन्य पुलिस अधिकारियों भी उपस्थिति रहे। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने अधिकारियों के कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों को एसएसपी ने दी भावभीनी विदाई
पौड़ी में आज सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान वहां पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस विदाई समारोह में सभी ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रेमलाल टम्टा अपने अनुभवों को साझा करते हुए बोले कि “साथ बिताए पल हमेशा याद रहेंगे”।
एसएसपी ने उपहार स्वरूप भेंट किए स्मृति चिन्ह और शॉल
विदाई समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा प्रेमलाल टम्टा एवं अपर उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को स्मृति चिन्ह, शॉल व उपहार भेंट किए।
एसएसपी श्वेता चौबे ने अधिकारियों की कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना
इसके साथ ही उन्होंने पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई। इसके साथ ही उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।