घनसाली(हर्षमणि उनियाल)- छि कु निर्भागी रै ह्वौली जैन इन्नु पाप करी! हे राम पैदा ह्वौण वालू कू क्या दोष छ ! जू इन्नू काम करदा न त्वौं सणी त नरक मां भि जगह नि मिन्या!
इस तरह की तमाम बाते आज सुबह सुनाई दी चमियाला बाजार में। आज यही इलाके का हॉट टॉपिक रहा दरअसल एक बार फिर घनसाली विधानसभा क्षेत्र में नवजात शिशु की लाश मिली और सनसनी मच गई।
बेलेश्वर बाजार की नाली में एक फरवरी को नवजात शिशु की लाश को मिले अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ कि चमियाला बाजार से सौड़-श्रीकोट को जाने वाली सड़के के किनारे वाली नाली में फिर से नवजात शिशु की लाश दिखाई दी।
इस वारदात से रहमदिलों के कलेजे मुंह को आ गए हैं। महज 28 दिन में दिल दहलाने वाली इस दूसरी घटना से इस वारदात से इलाके में आक्रोश फैल गया है। लोग उस मां को कोस रहे हैं जो इतनी बेदर्द बन गई।
वहीं पुलिस ने मामले की जांच के लिए नवजात शिशु की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं इसमामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। हालांकि अभी पुलिस एक फरवरी को मिले भ्रूण की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है, कि उसे किस वजह से फेंका गया था।