इंदौर: देशभर में स्वास्थ्यकर्मी लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो उनको बचाने गए डाॅक्टरों की ही जान के दुश्मन बन गए। एक ऐसा ही वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर से सामनेन आया है। यहां स्वास्थ्यकर्मियों की टीम कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए एक अन्य को क्वारंटीन करने गई थी, लेकिन लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव किया गया। दो डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता, तहसीलदार और पुलिस के साथ कोरोना वायरस के मरीजों की जांच के लिए पहुंची थी। उसी समय वहां के लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर हमला कर दिया और पथराव किया। लोगों ने लाठी डंडों से टीम की पिटाई कर दी। इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सैकड़ों की संख्या में भीड़ दौड़ाते हुए नजर आई। इस हमले में दो महिला डॉक्टरघायल हो गईं।