highlightRudraprayag

शर्मनाक : पेंशन के लिए बेटों ने मां का हाथ तोड़ा, सिर भी फोड़ा

Breaking uttarakhand newsरुद्रप्रयाग: मामला रुद्रप्रयाग जिले का है। यहां पेंशन के लिए दो बेटों ने अपनी मां को बुरी तरह पीट दिया। बेटों ने पीट-पीटकर मां का हाथ तक तोड़ दिया। इतना ही नहीं, उनके सिर भी फोड़ दिया और घर से निकाल दिया। मां को अचाने जब छोटा बेटा बीच में आया तो दोनों बड़े भाइयों ने उसे भी घायल कर दिया।

पीड़ित महिला ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऊखीमठ विकासखंड के क्यूंजा घाटी के कंडारा गांव की विनीता देवी का आरोप है कि उसके दो बेटों रवींद्र लाल और भाष्कर लाल ने बुरी तरह पीटकर घर से निकाल दिया है। उनकाएक हाथ टूट गया है और सिर पर भी टांके लगे हैं।

शिकायती पत्र में पीड़ित महिला ने बताया है कि उनके पति सेना में थे, जिनकी मौत के बाद उन्हें पेंशन मिल रही है। महिला के तीन बेटे हैं, जिसमें दो की शादी हो गई है। दोनों बेटों और बहुओं की नजर उनकी पेंशन पर है। इसके चलते ही वो आए दिन उससे रुपये मांगते रहते हैं। नहीं देने पर मारपीट करते हैं।

Back to top button