बिग बॉस फेम और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। रेव पार्टीज में स्नेक वेनम को सप्लाई करने के केस में एल्विश यादव को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खबरों की माने तो यूट्यूबर ने अपने ऊपर लगे इलज़ाम को कबूल भी कर लिया है। ऐसे में एल्विश की मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमें वो बेटे की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूट कर रो रही है।
बिलख-बिलखकर रो रही Elvish Yadav की मां
सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की मां की एक वीडियो छायी हुई है। जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है। एल्विश के जेल जाने के बाद न सिर्फ उनकी मां बल्कि कई यूट्यूबर भी दुखी है। वीडियो में एलवीश की मां बिलख-बिलखकर रो रही है। इस वीडियो पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फेमस यूट्यूबर है Elvish Yadav
एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर है। उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई जब वो सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए। वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद भी यूट्यूबर ने वो शो जीत लिया। एल्विश ने अपने अलग अंदाज़ से कई लोगों का दिल जीता। हाल ही में एल्विश को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) मैच में क्रिकेट खेलते हुए भी देखा गया था।

एल्विश यादव पर क्या है आरोप?
बता दें की एल्विश पर रेव पार्टी में स्नेक और स्नेक वेनम को सप्लाई करने का आरोप लगा है। जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके थोड़ी ही देर बाद नॉएडा पुलिस ने यूट्यूबेर को कोर्ट में ऐश किया। जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।