Big NewsDehradun

देहरादून को मिली एक और एलिवेटेड रोड की सौगात, राजधानी में अब नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम

देहरादून के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दून में बढ़ते ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए शहर में एक और एलिवेटेड रोड का निर्माण होने जा रहा है. आशारोड़ी से लेकर मोहकमपुर तक ये एलिवेटेड रोड (Asharodi to Mohkampur elivated road) प्रस्तावित है। इसके बनने के बाद देहरादून के लोगों के के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी सहूलियत मिलेगी।

आशारोड़ी से मोहकमपुर तक होगा एलिवेटेड रोड का निर्माण

देहरादून को एक ओर एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने जा रही है। दरअसल राजधानी देहरादून में जाम के झाम के बढ़ते दबाव को देखते हुए धामी सरकार ने ये फैसला लिया है। आशारोड़ी से मोहकमपुर तक 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण की कवायद शुरु हो गई है। एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए एलाइनमेंट का काम भी पूरा हो गया है। साथ ही एनएचएआई ने डीपीआर भी तैयार कर ली है।

देहरादून को मिली एक और एलिवेटेड रोड की सौगात
आशारोड़ी से मोहकमपुर तक होगा एलिवेटेड रोड का निर्माण

केंद्र सरकार को भेजी DPR

राज्य सरकार ने तैयार की हुई डीपीआर (DPR) को केंद्र सरकार को भेज दिया है। प्रस्ताव पर मंजूरी के बाद भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो जाएगा। हालांकि पहले राज्य सरकार इसे लोक निर्माण विभाग के जरिए बनाने की तैयारी कर रही थी। लेकिन परियोजना की राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) को सौंप दिया है।

मोहकमपुर से मसूरी पहुंचना होगा आसान

बता दें 15 हजार करोड़ की कुल लागत से आशारोड़ी से मोहकम्मपुर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इस रोड की कुल लंबाई 12 किलोमीटर होगी। जानकारी के लिए बता दें भविष्य में दून के कारगी चौक और रिस्पना सहित कई जगहों की सड़कों को एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा। आशारोड़ी-मोहकमपुर एलिवेटेड रोड को दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस से भी जोड़ा जाएगा। ऐसे में मोहकमपुर से मसूरी पहुंचना भी आसान हो जाएगा।

देहरादून को मिली एक और एलिवेटेड रोड की सौगात
मसूरी पहुंचना होगा आसान

देहरादून में दो और एलिवेटेड रोड का होना है निर्माण

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले देहरादून में दो और एलिवेटेड रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। जो रिस्पना और बिंदाल नदी पर होना है। रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड की कुल लागत 6100 करोड़ है। रिस्पना नदी पर बनने वाली रोड की कुल लंबाई 11 किलोमीटर है। जबकि बिंदाल पर बनने वाली रोड की लंबाई 15 किलोमीटर है। इस परियोजना के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : जल्द होगा बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू, तैयारियां तेज

Delhi-Dehradun Expressway तैयार

वहीं राज्य में दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस वे (Delhi-Dehradun Expressway) भी बनकर तैयार है। इसके शुरू होने से दिल्ली और देहरादून के बीच सफर महज़ ढ़ाई-तीन घंटे में पूरा होगा। अंदाज़ा है कि दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद से देहरादून में ट्रैफिक का दबाव कई गुना बढ़ जाएगा। ऐसे में वक्त की दरकार को समझते हुए इस परियोजना पर काम शुरू किया जा रहा है। इससे ना सिर्फ पर्यटकों को बल्कि शहरवासियों को भी फायदा होगा।

ये भी पढ़ें : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद, ये रहेगा रूट, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button