Highlight : पंतनगर बॉर्डर स्थित दवाई फार्म में मिला हाथी का शव, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पंतनगर बॉर्डर स्थित दवाई फार्म में मिला हाथी का शव, मचा हड़कंप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
ankita lokhande

ankita lokhandeपंतनगर स्थित केंद्रीय सगंध एवं औषधीय पौधा संस्थान में एक हाथी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी सूचना मिलते ही तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी, उप प्रभागीय वन अधिकारी शिवराज सिंह और रेंजर आर पी जोशी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे । यहां पहुंचते ही अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा वन विभाग के डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची।

पूरे मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हाथी की मौत प्राकृतिक रूप से हुई मालूम होती है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यह हाथियों की मूवमेंट अक्सर होती रहती है जिसके लिए वन विभाग के कर्मचारी लगातार गश्त करते रहते हैं। फिलहाल इस मामले में वन विभाग पूरी छानबीन कर रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Share This Article