HaridwarBig News

हाथी ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने काटा वन चौकी पर बवाल

हरिद्वार में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने वन चौकी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

हाथी ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला

मृतक की पहचान धर्मू रावत (65) निवासी हरिपुर टोंगिया के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार किसान रविवार रात को अपने खेत की रखवाली करने के लिए गए थे और वही सो गए। इस दौरान खेत में एक हाथी घुस गया। किसान की आंख खुली तो उन्होंने हाथी को भागने का प्रयास किया। इस दौरान हाथी ने पटक-पटक कर किसान की हत्या कर दी।

गुस्साए ग्रामीणों ने काटा वन चौकी पर बवाल

देर रात पास ही के खेत में रखवाली कर रहे पडोसी शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह मौके से हाथी को भगाया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। सोमवार सुबह घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हरिपुर टोंगिया स्थित वन चौकी का घेराव कर जमकर बवाल काटा।

पुलिस ने कराया ग्रामीणों को शांत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने किसी तरह गुसाई ग्रामीणों को शांत करवाया। मामले को लेकर एसओ बुग्गावाला मनोज ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button