किच्छा। नगर के ग्रामीण क्षेत्र सूर्यनगर में बीती रात जंगली हाथियों ने सूर्यनगर के किसानों के खेतों में बनी झोपड़ी को तोड़ दिया और और खेतों में बोई गेहूं और बैगन की फसल को बुरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर दीl वहीं पीड़ित किसान बालम सिंह मेहता ने बताया की सुबह के समय वह अपने खेतों में बोई गेहूं और बैगन की फसल की रखवाली कर रहा था कि अचानक जंगल की तरफ से दो हाथी आते दिखाई दिए। हाथी दिखाई देने पर किसान बालम सिंह ने जोर जोर से चिलाने लगा और टार्च जलाकर भगाने का प्रयास किया लेकिन टार्च की रोशनी देखकर हाथी और भी आक्रोश में आ गये उनकी तरफ आने लगे। हाथियों को अपनी तरफ आते देख किसान बालम सिंह व चौकीदारी को रखे तीनों चौकीदारों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद पीड़ित किसान बालम सिंह ने हाथियों के आतंक की सूचना डॉली रेंज के वन रेंनजर अनिल जोशी को दी। उन्होंने शीघ्र वन बीटधिकारी कुलदीप पाण्डेय व गस्तीदल को भेजकर घटना स्थल का मुवायना करवाया और विभाग की तरफ से हरसंभ मदद का भरोसा दिलाने का वादा किया और रात के समय वन विभाग के गस्तीदल को समय समय पर गस्त करने का दिशानिर्देश दिया l