जी हां पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर के मत्स्य विभाग के तालाब में एक 12 वर्षीय नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
वन विभाग के मुताबिक घटना शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे की होगी। जब हाथी इस ओर से गुजर रहा होगा तो बिजली की लाइन नीचे होने के कारण हाथी को करंट लग गया और तालाब में गिरकर उसकी मौत हो गई। रेंजर ने बताया कि हाथी की उम्र लगभग 12 साल है । हाथी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
सात माह में 5 हाथियों की मौत
टाडा रेंज में दिसंबर 2017 से जुलाई 2018 तक 5 हाथियों की मौत हो चुकी है। दिसंबर 2017 में टीडीसी से सटे रेलवे ट्रैक पर दो हाथियों की ट्रेन से टकराने के बाद मौत हो गई थी। मार्च 2018 में लालकुंआ-बरेली लाइन पर ट्रेन से टकराने के बाद एक हाथी की मौत हो गई थी। जबकि मई 2018 में इसी ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर एक मादा हाथी की मौत हो गई थी।