Dehradunhighlight

उत्तराखंड : जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत, 10 फिट गहरी खाई में गिरा

Badrinathदेहरादून : देहरादून के नकरौंदा से हाथी की मौत को लेकर बड़ी खबर है। जी हां खबर है कि नकरौंदा में जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर सुबह करीब 5:30 बज हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हाथी के बच्चे की उम्र 2 साल बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि टक्कर बहुत भयंकर थी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी का बच्चा टकराकर करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरा।

जानकारी मिली है कि हादसा नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है जहां जन शताब्दी ट्रेन ट्रैक से गुजर रही थी। तभी हाथी का बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे हाशी का बच्चा टकराकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिससे हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना वन विभाग लच्छीवाला और थानो रेंज को दी। मौके पर रेंजर एनएल डोभाल पहुंचे औऱ हाथी के शव को कब्जे में लिया

Back to top button