Dehradunhighlight

निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी, CCTV की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने वाले दो नशेड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चोरी किए गए तारों के बंडल बरामद किए हैं. आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे और तारों को कबाड़ी को बेचने की फिराक में थे.

निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी

मामले को लेकर 18 फरवरी को महेश चंद बिंजोला निवासी मोथरोवाला ने तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति और उनके निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार और बिजली के तारों के बंडल चुरा लिये हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की.

पुलिस ने किया आरोपियों को अरेस्ट

पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास और आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भंडारी चौक के पास ठंडी सडक से दो आरोपियों को अरेस्ट किया जिन्होंने नशे के पूरी के लिए निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी किए थे. आरोपियों की पहचान प्रिंस वर्मा निवासी दीपनगर और छोटू दिवाकर निवासी दीपनगर के रूप में हुई.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button