highlightNational

चुनाव परिणाम : अपने ही भाई से हार गई महाराष्ट्र की ये बड़ी नेता

breaking uttrakhand newsमहाराष्ट्र: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजे आ गए हैं। अब तक के नतीजों में भाजपा को महाराष्ट्र में शिव सेना के साथ सरकार बनाने के करीब माना जा रहा है। जबकि हरियाणा में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है। महाराष्ट्र में सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे अपने ही भाई से चुनाव हार गई हैं।

भाजपा की नेता एवं महाराष्ट्र की कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे ने परली विधानसभा सीट पर अपनी हार स्वीकार कर ली। सीट पर परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है लेकिन पंकजा विधान परिषद में विपक्ष के नेता और चचेरे भाई धनंजय मुंडे से करीब 30,000 मतों से पीछे चल रही हैं। धनंजय और पंकजा चचेरे भाई-बहन हैं। पंकजा ने कहा, ‘मैंने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम किया। मैं हालांकि सरकार में शामिल थी लेकिन मेरे निर्वाचन क्षेत्र और लोगों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहा। मैं हार की जिम्मेदारी लेती हूं।

Back to top button