Nainitalhighlight

आठ अप्रैल से घर-घर पहुंचेगी निर्वाचन आयोग की टीम, पोस्टल बैलट से दो चरणों में होगा मतदान

लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के वोट से की जाएगी। निर्वाचन आयोग की टीम हर उस घर में पहुंचेगी, जहां से घर बैठे मतदान करने को लेकर पूर्व में आवेदन किया गया था। बता दें नैनीताल में भी आठ अप्रैल को बुजुर्गों और दिव्यांग घर बैठकर ही मतदान कर सकेंगे।

पोस्टल बैलट से दो चरणों में होगा मतदान

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी के बीच अब निर्वाचन विभाग ने पोस्टल बैलट के जरिए 85 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया को दो चरणों में कराने की रूपरेखा तय की गई है। पोलिंग पार्टियों द्वारा पोस्टल बैलट के आवेदन कर चुके मतदाताओं के घर जाकर उनका मतदान कराएंगे।

घर-घर पहुंचेगी निर्वाचन आयोग की टीम

बता दें पहले चरण में 8, 9 और 10 अप्रैल को यह अभियान चलेगा। इसके बाद वंचित रह गए मतदाताओं से पोस्टल बैलट दूसरे चरण में 11, 12 और 13 अप्रैल को लिया जाएगा। निर्वाचन नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि लगभग 1555 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलट के लिए 12 डी फॉर्म भरकर आवेदन किया गया है।

मतदान प्रक्रिया में होगी वीडियोग्राफी

घर बैठे होने वाली इस मतदान प्रक्रिया पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। बता दें निर्वाचन आयोग की टीम अपने पास वीडियोग्राफी रिकार्ड भी रखेगी। माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ संग सुरक्षाकर्मी भी इस दौरान मौजूद रहेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button