- Advertisement -
महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में एक बड़ा ‘खेल’ हो गया है। कल से ये माना जा रहा था कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है। महाराष्ट्र के अगले सीएम शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे होंगे। खुद फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान किया है।
एकनाथ शिंदे आज शाम 7.30 बजे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहें हैं। इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। इससे पहले फडणवीस और शिंदे ने राज्यपाल से मुलाकात की थी।
- Advertisement -
फडणवीस ने कहा, ‘शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पिछले ढाई साल से रुके हुए कई मुद्दों को प्रभावी ढंग से हल करेगी। मराठों, ओबीसी को आरक्षण और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करना नई सरकार की प्राथमिकताएं होंगी।’
माना जा रहा है कि बीजेपी के इस मास्टर स्ट्रोक से उद्धव गुट को करारा झटका लगेगा और साथ ही महाराष्ट्र में इस बात का संदेश नहीं जाएगा कि बीजेपी ने सरकार गिराई।
इसके साथ ही अब शिवसेना के खिलाफ शिवसेना ही खड़ी होगी तो बीजेपी का रास्ता आगे के लिए आसान हो जाएगा।