सीएम धामी ने कल सभी अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए निर्देश दिए। सीएम धामी की दी गई डेडलाइन में आठ दिन बाकी हैं। लेकिन राजधानी दून की सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है।
सीएम की डेडलाइन के आठ दिन बाकी
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक कर अधिकारियों को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम देकर सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों पर डिवाइडर, रिफ्लेक्टर और साइनेज लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही कहा है कि लोक निर्माण विभाग और सर्किल ऑफिसर सड़कों पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने जो डेडलाइन तय की है उसके लिए सिर्फ 8 दिन का ही समय है। लेकिन राजधानी की सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है।

दून में सड़कों का काम अब भी अधूरा
राजधानी दून में सड़कों के हालत अच्छी नजर नहीं आ रही है। कहीं पर सड़कों पर गड्ढे हैं तो कहीं पर सामान अभी पड़ा हुआ है। जिसके कारण आएदिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर अधूरे पड़ें काम के कारण लोगों को आवाजही में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं।

काम पूरा होने में लग सकता है और समय
लोगों का कहना है कि रोड के कामों को पूरा होने में जनवरी तक का समय या उससे ज्यादा का समय भी लग सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दी हुई डेडलाइन के बाद स्थानीय लोगों का भी कहना है जिस तरीके से रोड के कार्य किया जा रहे हैं उसको देखकर नहीं लगता नवंबर माह में इन कार्यों पूरा किया जा सकता है।

कांग्रेस ने लगाए आरोप
कांग्रेस आरोप लगा रही है कि दिसंबर में इन्वेस्टर समिट होना है। इसी वजह से ही सड़कों को दुरुस्त करने के काम में तेजी की बात की जा रही है। जबकि लंबे समय से प्रदेश में कई जगह सड़कों का हाल बुरा है। जिस वजह से प्रदेश में कई बड़े हादसे भी हुए हैं। लेकिन प्रदेश सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई देती है।