Big NewsDehradun

सीएम की डेडलाइन के आठ दिन बाकी, लेकिन अच्छी नहीं है दून की सड़कों की स्थिति

सीएम धामी ने कल सभी अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए निर्देश दिए। सीएम धामी की दी गई डेडलाइन में आठ दिन बाकी हैं। लेकिन राजधानी दून की सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है।

सीएम की डेडलाइन के आठ दिन बाकी

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक कर अधिकारियों को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम देकर सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़कों पर डिवाइडर, रिफ्लेक्टर और साइनेज लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही कहा है कि लोक निर्माण विभाग और सर्किल ऑफिसर सड़कों पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री ने जो डेडलाइन तय की है उसके लिए सिर्फ 8 दिन का ही समय है। लेकिन राजधानी की सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है।

dehradun

दून में सड़कों का काम अब भी अधूरा

राजधानी दून में सड़कों के हालत अच्छी नजर नहीं आ रही है। कहीं पर सड़कों पर गड्ढे हैं तो कहीं पर सामान अभी पड़ा हुआ है। जिसके कारण आएदिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर अधूरे पड़ें काम के कारण लोगों को आवाजही में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं।

dehradun

काम पूरा होने में लग सकता है और समय

लोगों का कहना है कि रोड के कामों को पूरा होने में जनवरी तक का समय या उससे ज्यादा का समय भी लग सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दी हुई डेडलाइन के बाद स्थानीय लोगों का भी कहना है जिस तरीके से रोड के कार्य किया जा रहे हैं उसको देखकर नहीं लगता नवंबर माह में इन कार्यों पूरा किया जा सकता है।

dehradun

कांग्रेस ने लगाए आरोप

कांग्रेस आरोप लगा रही है कि दिसंबर में इन्वेस्टर समिट होना है। इसी वजह से ही सड़कों को दुरुस्त करने के काम में तेजी की बात की जा रही है। जबकि लंबे समय से प्रदेश में कई जगह सड़कों का हाल बुरा है। जिस वजह से प्रदेश में कई बड़े हादसे भी हुए हैं। लेकिन प्रदेश सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई देती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button