
देशभर में तमाम कांग्रेसी नेताओं व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में आज उत्तराखंड कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ: जसविंदर सिंह जोगी ने प्रेस वार्ता कर इसका विरोध किया।
विपक्ष की आवाज को दबाने की हो रही कोशिश
उत्तराखंड कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह जोगी ने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। सीबीआई ईडी व अन्य केंद्रीय एजेंसियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए विपक्ष के ऊपर लगातार हो रही कार्यवाही पर कहा भाजपा हर अनुचित गतिविधियों में लिप्त होने पर भी केंद्रीय एजेंसी को भाजपा के भ्रष्टाचार दिखाई नहीं देते।
भाजपा में शामिल होते ही सभी नेता हो जाते हैं भ्रष्टाचार मुक्त
जसविंदर सिंह जोगी ने कहा कि विपक्ष पर लगातार केंद्रीय एजेंसियां कार्यवाही करते हुए विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा भाजपा में शामिल होते ही सभी नेता भ्रष्ट मुक्त हो जाते हैं और उनके सारे पाप धुल जाते हैं।
इसके साथ ही गोगी ने कहा सरकार की गड़बड़ियों को उजागर करने के लिए कांग्रेस का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। आने वाले 18 दिसंबर को नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार और अनियमिताओं का विरोध करते हुए नगर निगम का घेराव किया जाएगा।