शहरी विकास विभाग ने शिक्षा विभाग से मिले सम्बन्धित अनापत्ति प्रमाण पत्र की अस्पष्टता की दशा में शहरी विकास में प्रतियुक्ति पर आये अभ्यार्थियों को ज्वाइन कराने से इंकार किया गया है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है। 2015 में शहरी विकास निदेशालय स्तर पर आठ पदों हेतु अधिशासी अधिकारी ग्रेड-1ध्सहायक नगर आयुक्तध्अधिकारी के आठ पदों हेतु विज्ञापन निकाला गया था। 2016 में शासन स्तर पर सचिव की अध्यक्षता में बनायी गई कमेटी ने 8 अभ्यार्थियों के लिए, प्रतिनियुक्ति हेतु अपनी संस्तुति दी थी।
वर्तमान में, अभ्यर्थियों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर ज्वाइंन कराने का निर्णय लिया गया था। इनमें से 2 अध्यापक, ताबिन्दा अली और पंकज गैरोला थे। इन 2 अध्यापकों को शहरी विकास विभाग में ज्वाइंन कराने से इंकार किया गया है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही चल रही है। सूत्रों के अनुसार पंकज गैरोला स्वयं शहरी विकास विभाग में ज्वाइंन करने के इच्छुक नहीं हैं।
Exclusive : उत्तराखंड का शिक्षा विभाग बना तमाशा, प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक बने सहायक नगर अधिकारी