Tehri Garhwal

यहां लगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ‘मुर्दाबाद’ के नारे, पुतला दहन, आंदोलन की चेतावनी

टिहरी गढ़वाल : टिहरी गढ़वाल में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज धोपड़धार में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार की और जा रहा है. शिक्षक पहाड़ नहीं चढ़ना चाहते क्योंकि वो हांफ जाते हैं लेकिन इससे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. बता दें कि शिक्षक की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं 26 नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं. 26 नवंबर को छात्र-छात्राओं ने बाजार में रैली निकालकर प्रदर्शन भी किया लेकिन परिणाम जस के तस हैं. बच्चे ने पोस्टर बनाकर प्रदर्शन किया.

वहीं आज शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज धोपड़धार में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर से आंदोलन जारी है. 11 दिसंबर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है

वहीं आज 12 दिसंबर को इसी क्रम में शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण बाजार धोपड़धार में धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार अरविंद पांडे का पुतला दहन किया गया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री को चेतावनी देते हुए 13 दिसंबर को मुख्य बाजार घनसाली से जुलूस खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालया भिलंगना तक प्रस्तावित की और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी किया जाएगा.

धरना और पुतला दहन में शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नित्यानन्द कोठीयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन राणा, पूर्व ग्राम प्रधान भगवान सिंह राणा, पूर्व ग्राम प्रधान रघुवीर लाल, ग्राम प्रधान विजय भंडारी, पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश प्रसाद सेमवाल, ग्राम प्रधान अनूप राणा, ग्राम प्रधान कुलदीप, ग्राम प्रधान त्रेपन सिंह, सरोजिनी देवी, मानसी देवी, शशि भंडारी, प्रभादेवी, कलम सिंह राणा, आनंद राणा ,बलदेव राणा, उदय नंद सेमवाल, इलियास अहमद, सोबन सिंह, बलदेव लाल आदि एवं समस्त अभिभावक, समाज सेवक, जनप्रतिनिधि मातृशक्ति एवं समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे.

Back to top button