देहरादून : उत्तराखंड में 84 नगर निकायों के लिए मतपेटियों में बंद 1148 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलना शुरू हो गया। प्रदेश भर में मतगणना आरंभ कर दी गई। कुल 84 (मेयर- चेयरमैन) सीट में से दो में भाजपा और एक में कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं, वार्ड-सदस्य सीट में निर्दलयी का दबदबा है। इनकी कुल 1064 सीट में 32 सीट पर निर्दलीय, 08 पर भाजपा और 1 पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय हुए हैं।
वहीं बड़ी खबर ऊधमसिंह नगर के गूलरभोज नगर पंचायत से है…जहां का परिणाम घोषित होने के साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय को बड़ा झटका लगा. जी हां वार्ड नंबर 3 यानी की अरविंद पांडे के गृह क्षेत्र में बीजेपी की हार हुए. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेे अपना ही वार्ड नहीं बचा पाए.
दरअसल वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस सभाषाद ने बाजी मारी जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी को 279 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 236 वोट मिले.