गैरसैंण: आज सरकार गैरसैंण में बजट पेश करेगी। बजट से पहले सरकार ने सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट के तहत सकल घरेलू उत्पाद में 6.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में प्रतिव्यक्ति आय एक लाख 98 हजार 738 है। कृषि और खनन में ग्रोथ रेट नेगेटिव है। पशुपालन में गोवंशीय और महिवंशीय नेगेटिव ग्रोथ 9.38 है। दुग्ध उत्पादन बढ़ा है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉरेस्ट कवर भी 8.04 प्रतिशत बढ़ा है.