उत्तरकाशी में एक परिवार के शादी की खुशियों में ग्रहण लग गया. दरअसल बीती रात उत्तरकाशी-गोरसाली मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमे सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि वाहन सवार लम्बगांव में बारात में गए थे जो बारात से वापस लौट रहे थे.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही डीएम आशीष चौहान सहित पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे।घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों में एक नए घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था।जबकि दो ने अस्पताल में उपचार के समय दम तोड़ दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे जो की बारात से लौट रहे थे जिलाधिकारी के अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।