पिथौरागढ़ के बुदी गांव में लगातार आ रहे भूकंप ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। बीते दो दिनों में बुदी गांव में 21 बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने भूगर्भीय हलचल की जांच कराने की मांग के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
बुदी गांव में दो दिन में 21 बार आया भूकंप
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में बीते कई दिनों से लगातार भूगर्भीय हलचल हो रही है। दो दिनों में ही बुदी गांव में 21 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जिसके बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक बुदी गांव में 31 जुलाई को सात तो वहीं एक अगस्त को 14 मध्यम भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूगर्भीय हलचल की जांच कराने की मांग
बुदी गांव में हो रही भूगर्भीय हलचल की जांच कराने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि दो दिन में 21 बार धरती का हिलना कोई आम बात नहीं है। रोजाना ही उन्हें चार से पांच बार भूकंप के हल्के झटके महसूस हो रहे हैं।
सिर्फ एक ही गांव में महसूस हो रहे भूकंप के झटके
मिली जानकारी के मुताबिक गांव और उसके आस-पास के इलाकों में ही भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अन्य किसी भी दूसरे गांव में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही भूकंप के कारण गांव में बड़े बोल्डर गिरने की घटना भी हुई है।
इस से पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। गांव वालों का कहना है कि रोजाना चार से पांच बार भूकंप आना किसी बड़े खतरे का संकेत हो सकता है। जिस से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है।