Dehradunhighlight

सरकार से नाराज ई-रिक्शा चालक ने मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

breaking uttrakhand newsदेहरादून: अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे ई-रिक्शा संचालकों का धैर्य जवाब देने लगा है। पिछले सप्ताह ही एक ई-रिक्शा चालक ने अपना ई-रिक्शा आग के हवाले कर दिया था। आज एक और रिक्शा चालक ने खुद को ही आग लगाकर जलाने का प्रयास किया, जिससे हड़कंप मच गया।

राजधानी देहरादून के मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न देने के विरोध में आंदोलन कर रहे ई-रिक्शा चालकों का आंदोलन और उग्र हो गया है। परेड ग्राउंड में ई-रिक्शा संगठन ने सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम रखा था। दोपहर को चालक पुतला दहन कर रहे थे।

इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक रिव फुकले मिट्टी का तेल लेकर वहां पहुंचा और खुद पर डाल लिया। चालक को शरीर पर तेल डालते देख वहां लोगों ने तुंरत उसके हाथ से कैन छीनी और दूर ले गए। पदाधिकारियों ने चालक को समझाकर वहां से घर भेज दिया।

Back to top button