- Advertisement -
हल्द्वानी : आज एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक की। इस दौरान एसएसपी ने सभी को अपराधों में कमी लाने के निर्देश दिए साथ ही पुराने मामलों की समीक्षा भी की। इसके अलावा पूर्व में हुई चोरी और लूट जैसी घटनाओं का खुलासा कर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा महिला अपराध एवं दुष्कर्म जैसे अपराधों में गंभीरता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।
एसएसपी ने बताया कि मई माह में कोरोना काल के दौरान अभियान चलाकर 46 प्रतिशत विवेचनाएं पूरी की गई है। साथ ही वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा साइबर अपराध पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी को नशे की तस्करी को लेकर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।