उत्तराखंड में हथियारों का मिलना जारी है। हर दिन किसी ना किसी के पास से तमंचा बरामद हो रहा है और ये सारे हथियार पड़ोसी राज्य यूपी से लाए जा रहे हैं. बीते दिन देहरादून में एक छात्र ने हरिद्वार की छात्रा वंशिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि वो तमंचा सहारनपुर से लेकर आया था। अधिकतर मामलों में हथियार यूपी से ही खरीदे जाने की बात सामने आई। इससे पुलिस की चेकिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर बॉर्डर में क्या चेकिंग हो रही है। आए दिन हथियारों का बरामद होना और हत्या को अंजाम देना उत्तराखंड के लिए खतरनाक है।
बड़ा सवाल ये है कि आखिर युवक के पास तमंचा कहां से आया और वो इसे कहां से खरीद कर लाया और किस घटना को अंजाम देने के लिए युवक के पास तमंचा था?