
हरिद्वार में सहकारी समितियों का चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
सहकारी समिति चुनाव के दौरान दो पक्षों में कहासुनी
रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर के डाडाजलालपुर गांव में सहकारी समिति चुनाव के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग बीच बचाव के लिए भी आते हुए दिख रहे हैं. लेकिन उस दौरान माहौल इतना गरमाया हुआ है कि कोई भी व्यक्ति सुनने के लिए तैयार नहीं है.