Durga Puja 2023 Rani Mukerji Sindoor Khela: देशभर में बड़े ही धूम धाम से मां दुर्गा की पूजा हो रही है। लोग मां दुर्गा की भक्ति में लीन नज़र आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई नगरी में भी बड़े ही धूम धाम से माता की पूजा की जारी है।
बॉलीवुड सितारें भी माता की भक्ति में लीन नजर आए। विजयदशमी के अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुख़र्जी(Rani Mukerji), सुमोना चक्रवर्ती, तनीषा मुखर्जी आदि कलाकार दुर्गा पंडाल में नज़र आए।
Rani Mukerji ने खेला Sindoor Khela
अभिनेत्री रानी मुखर्जी को आए दिन मां दुर्गा के पंडाल पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में विजयदशमी के मौके पर भी वो ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आई।
रानी मां दुर्गा के रंग में रंगी दिखी। Sindoor Khela में उन्होंने दूसरों को और खुद को भी सिंदूर लगाया। उन्होंने जमकर सिंदूर खेला। साथ ही डांस भी किया। सोशल मीडिया पर रानी की सिन्दूर खेला की ये वीडियो खूब वायरल हो रही है।
Durga Puja 2023 में बंगाली लुक में दिखी रानी
रानी पूजा पंडाल में दशमी के दिन बंगाली लुक में आई थी। उन्होंने गोल्डन और रेड इंबॉयड्री वाली साड़ी पहन रखी थी। लुक को कॉम्पलिमेंट करने के लिए उन्होंने हाथों में कंगन के साथ कानों में बड़े गोल्डन स्टड्स पहन रखे थे। लाल बिन्दी और खुलें बालों में रानी काफी खूबसूरत लग रही थी।