Dunki Film Teaser Release Today: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान(SRK) के 58 वें जन्मदिन(58th Birthday of Shahrukh Khan) के मौके पर फैंस को अभिनेता की तरफ से एक तोहफा मिला है।
SRK ने बर्थडे के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीज़र(Dunki Teaser Release) रिलीज़ कर दिया है। पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद शाहरुख़ खान राजकुमार हिरानी के साथ इस नए प्रोजेक्ट को लेकर आ रहे है। सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी का टीज़र जारी(Dunki Teaser Release) हो गया है।
दमदार है फिल्म का टीजर (Dunki Teaser Release)
कॉमिडी, इमोशंस और रोमांस से भरपूर ‘डंकी’ (Dunki) का 1 मिनट 48 सेकंड का ये टीजर काफी दमदार है। टीज़र की शुरुआत में ‘निकले थे हम घर से’ गाना बजता है। जिसके बाद स्क्रीन पर शाहरुख़ दिखाई देते है। वो रेगिस्तान में झोला लिए नज़र आते है। जिसके बाद एक व्यक्ति बंदूक से गोली चलते हुए दिखाई देता है।
इसके बाद टीज़र में कभी शाहरुख़ कॉमेडी करते तो कभी डांस करते नज़र आते है। इसके साथ ही अखाड़े में पहलवान के साथ लड़ते हुए भी नज़र आते है। जिसके बाद मनू के किरदार में तापसी पन्नू, सुखी के किरदार में विक्की कौशल सहित अन्य स्टार कास्ट स्क्रीन पर दिखाई देते है। फिल्म के टीज़र में पांच दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो लंदन जाने का खवाब देखते है।
साल में Shahrukh Khan ने दी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में
बता दें कि साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी अच्छा गुजर रहा है। बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और जवान’ देने के बाद अब वो राज कुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी की फिल्म ‘डंकी’ लेकर आ रहे है।
फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में इस फिल्म से शाहरुख़ और उनके फंस को काफी उम्मीदें है। अगर ये फिल्म भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है तो शाहरुख़ खान साल में तीन सुपर हिट फिल्में देने वाले अकेले सुपरस्टार बन जाएंगे।