देहरादून- कई दिनों से अपनी गर्दन नीची कर आरोपियों की तलाश मे दर-दर भटक रही दून पुलिस की गर्दन आज ऊंची हो गई है। दरअसल दून पुलिस ने उन आरोपियों को ढूंढ निकाला है जिन्होंने अपनी हरकतों से दून पुलिस के दामन पर नकारा होने का दाग लगाया था।
दून पुलिस ने सहारनपुर चौक के एटीएम में लूट की नाकामयाब कोशिश करने और तैनात गार्ड को हथौड़े से घायल करने वाले आरोपियों के गिरेबान में हाथ डाल दिया है। एसपी सिटी प्रदीप राय ने प्रेसवार्ता के जरिए बताया कि एटीएम सेंध और गार्ड को घायल करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित की।
पुलिस के लिए नाक का सवाल बन चुकी वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी से मिली तस्वीरों को आधार बनाते हुए पुलिस ने तफ्तीश की और आरोपियों को पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया ।
एस.पी सिटी प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से घटना के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी, कपड़े और हेलमेट भी बरामद किए हैं। वारदात को अंजाम देने वाला दुस्साहासी आरोपी पेशे से प्लंबर का काम करता है और पड़ोसी प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है।