शनिवार रात को रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में आयोजित शो के दौरान अंकित ने श्रोताओं की फरमाइश पर एक के बाद एक कई गीत गाए। रॉकिंग स्टेज परफॉर्मेंस से लेकर यू-ट्यूब और भारतीय सिनेमा में अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले अंकित तिवारी के कॉन्सर्ट में दूनवासी न केवल नाचते नजर आए, बल्कि लोगों ने अंकित के साथ सुर मिलाकर गाने भी गाए।
अंकित तिवारी को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि शो शुरू होने से काफी समय पहले लोग कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए। वाइब्रेशन ग्रुप द्वारा नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद अंकित तिवारी ने ‘तू है कि नहीं’, ‘तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां’, ‘सुन रहा है ना तू, रो रहा हूं मैं’, ‘कतरा कतरा’, ‘बूंद-बूंद’, ‘इस कदर प्यार है, पिया मोरे’, ‘तुम हरदफा हो’, ‘जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमां से यूं टकरा गई’, ‘अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना’, ‘रे करीबा मान जा, रे फकीरा मान जा’, ‘मैं चाहूं तुझको मेरी जां बेपनाह’ सहित कई सुपरहिट गानों से समां बांध दिया। इसके अलावा उन्होंने दूनवासियों की फरमाइश पर भी कई गीत गाए।