नैनीताल: काठगोदाम रोडवेज डिपो के पास डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला चोटिल हो गई, जबकि 10 साल की बेटी टायर के नीचे आ गई। जिससे मौके पर ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
काठगोदाम रोडवेज कालोनी निवासी सत्यप्रकाश रोडवेज में ही परिचालक के पद पर तैनात हैं। दो दिन पूर्व वह लखनऊ में बीमार पिता को देखने गए हुए हैं। उनकी पत्नी नीलम शुक्रवार दोपहर बाद सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम में कक्षा 3 में पढ़ने वाली बेटी गरिमा (10 वर्ष) को लेने स्कूटी से गई। वापसी में वह कालोनी के समीप तक पहुच भी गई थी।
डंपर ने ओवरटेक के प्रयास में स्कूटी को मारी टक्कर
रोडवेज डिपो के पास काठगोदाम की ओर जा रहे डंपर ने ओवरटेक के प्रयास में स्कूटी को टक्कर मार दी। संतुलन बिगड़ा तो गरिमा स्कूटी से छिटककर डंपर के पिछले टायर के नीचे आ गई, जबकि नीलम सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने जब हादसा देखा तो आक्रोश में जाम लगा दिया।
काठगोदाम और हल्द्वानी थानों के फोर्स मौके पर पहुच गया। तब तक कालोनी के ही लोगों ने नीलम को अस्पताल भिजवाया और पुलिस बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस ने डंपर के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है। नीलम का हाथ फ्रेक्चर हुआ है और वह अस्पताल में बेटी को बार- बार बुला रही है। नीलम की दूसरी बेटी महिमा भी उसी स्कूल में कक्षा 4 में पढ़ती है। महिमा को कॉलोनी के लोग अपने घर मे ले गए हैं।