कराची. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बेहतरीन जीत दर्ज की लेकिन टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. पाक टीम के कप्तान ने विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी की नकल की जिसके बाद वो जमकर हुए.
हुआ ये कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने ऐसा काम किया, जिससे उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना. पाकिस्तान से मिले 306 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की आधी टीम 28 रन पर पवेलियन लौट गई थी. टीम पर अपने सबसे कम स्कोर पर आउट होने का संकट मंडरा रहा था तभी शेहान जयसूर्या और दासुन शनाका ने छठे विकेट के लिए 177 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली. गर्म और उमस भरे हालात में बल्लेबाजी के दौरान 34वें ओवर में जयसूर्या की मांसपेशियों में खिंचाव हो गया और वह जमीन पर लेट गए