UttarakhandBig NewsHaridwar

इस स्कूल की लापरवाही से बच्चों के भविष्य पर आई आंच, प्रधानाचार्य समेत 18 शिक्षक सस्पेंड

हरिद्वार के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर एक स्कूल से बड़ी लापरवाही सामने आई है। कक्षा 10 में पढ़ने वाले 139 बच्चों के एक टर्म के प्रैक्टिकल के नंबर सीबीएसई बोर्ड को नहीं भेजे गए। जिस वजह से बच्चों के कम मार्क्स आए है ।

गलती स्वीकार पर बच्चों के मार्क्स बढ़ने का किया अनुरोध

शिक्षकों की लापरवाही मानते हुए भेल मैनेजमेंट बोर्ड के सचिव अनूप गोयल ने प्रधानाचार्य समेत 18 शिक्षकों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है। दूसरी तरफ अध्यापकों की ओर से भी इसे मानवीय भूल मानते हुए अपनी गलती स्वीकार की गई है। शिक्षकों ने सीबीएसई बोर्ड से बच्चों के मार्क्स बढ़ाने का अनुरोध किया है।

केन्दीय मंत्री और सीबीएसई बोर्ड को लिखा पत्र

मामले पर विधायक आदेश चौहान ने भी बच्चे के भविष्य को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सीबीएसई बोर्ड को पत्र भेजकर बच्चों के छूटे प्रैक्टिकल के नंबर जोड़ने की मांग की है। ताकि बच्चों के साथ किसी तरह की अन्याय ना हो सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button