देहरादून- देहरादून में शुक्रवार को हुई बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया. सड़कें-सड़कें नहीं बल्कि तालाब लग रही थी. बुरा हाल तो सहारनपुर चौक से आगे प्रिंस चौक, आईएसबीटी, बल्लूपुर, घंटाघर की तरफ था. सड़कें कहीं दिख ही नहीं रही थी और साथ ही नालों का भी कुछ पता नहीं लग रहा था. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एक ही बारिश से स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद की पोल खुलकर रह गई. साथ ही पिथौरागढ़, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री में भी तेज बाऱिश हुई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.
इस बीच मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के लिए अगले 72 घंटे आफत भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने 3,4,5 अगस्त का हाई अलर्ट जारी किया था जो 3 अगस्त को तो सही साबित हुआ. इसलिए लोगों को आज औऱ कल भी सतर्क रहने की जरुरत है. शनिवार को प्रदेश में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। विभाग ने बादल फटने की आशंका भी जताई है।
वहीं मौसम के तेवरों को देखते हुए शासन ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और सीमा सड़क संगठन को भी हालात के अनुसार तैयार रहने को कहा गया है। शासन ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में न भेजा जाए।