देहरादून : बुधवार की सुबह दिल्ली से घनसाली जा रही सूमो नई टिहरी में ऋषिकेश चम्बा राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार सूमो वाहन नरेंद्रनगर के पर हादसे का शिकार हो गया. जिसमें सूमो खाई में जा गिरी. खबर है कि इस दौरान सूमों में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे.
वहीं सड़क हादसे में घायल हुए 3 लोगों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है जबकि 4 घायलों का नरेन्द्रनगर में इलाद चल रहा है। खबर मिली है कि सब खतरे से बाहर हैं.