Big NewsNainital

हल्द्वानी में कलश यात्रा के चलते आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, देख लें डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी शहर में आज कलश यात्रा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. पुलिस ने इसके लिए डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है. ये यातायात प्लान कलश यात्रा शुरू होने से कलश यात्रा समाप्ति तक लागू रहेगी.

ये है डायवर्जन प्लान

  • कलश यात्रा जब हीरानगर गोल्जू मंदिर हीरानगर से जेल रोड तिराहा के बीच रहेगी तब कैंसर अस्पताल, लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड को आने वाले सभी वाहन कैंसर अस्पताल, लाइफलाइन तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • जेल रोड तिराहा से हीरानगर की ओर जाने वाले वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे मुखानी चौक व अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर जाएंगे.
  • कलश यात्रा के दौरान लाइफलाइन तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर व जेल रोड तिराहा से लाइफलाइन तिराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • जब शोभा यात्रा जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा तक रोड के विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब कालाढूंगी तिराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे ओके होटल- रोडवेज की ओर जाएंगे.
  • कलश यात्रा जब जेल रोड तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा के बीच रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर रोडवेज होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कलश यात्रा जब कालाढूंगी तिराहा से अग्रसेन चौक(सिटी चौक) की ओर विपरीत दिशा में अपने दाहिनी ओर चलेगी तब बरेली रोड, रामपुर रोड से आने आने वाले वाहनों को सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा से 20 मीटर पहले रोका जाएगा.

यहां वर्जित रहेगा वाहनों का प्रवेश

  • शोभा यात्रा जब अग्रसेन चौक से बाजार क्षेत्र में प्रवेश करेगी तब सिंधी चौराहा, सिटी चौराहा से बाजार क्षेत्र की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • ओके होटल तिराहा व कालाढूंगी तिराहा से बाजार क्षेत्र की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • भारद्वाज तिराहा, गोलापुल से ताज चौराहा की ओर के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button