प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश में आने वाले दो दिनों में कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके चलते चमोली में स्कूलों में एक दिन का अवकाश की घोषणा की गई है।
चमोली जिले में 26 को स्कूलों में अवकाश घोषित
भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा चमोली जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान जारी किया गया है।
जिसके चलते जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने जिले में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 26.07.2023 को अवकाश घोषित किया है।
26 जुलाई को प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में कल भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मुताबिक बुधवार को प्रदेश के मांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जनपद के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
मौसम की जानकारी के बाद ही करें यात्रा
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के संभावना है। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की अपडेट देखने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।