देहरादून : उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं. गर्मा से बचने के लिए लोग आइसक्रीम, जूस का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार आने वाले 24 घंटे में विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा चारधाम और ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने की संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को देहरादून समेत प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि पहाड़ों में बर्फबारी के आसार हैं।
बात करें देहरादून की तो 4 बजे के करीब देहरादून में यूर्य देव बादलों के पीछे छिप गए औऱ मौसम सुहाना हुआ.