Nainitalhighlight

नशे में धुत युवती ने फोड़ा बस चालक का सिर, स्टेशन पर हुआ हंगामा, पढ़ें पूरा मामला

हल्द्वानी में नशे में धुत एक युवती की बस चालक से बहस हो गई. जिसके बाद युवती ने ने रोडवेज बस चालाक का सिर फोड़ दिया. जिसके बाद घंटों तक बस स्टेशन में हंगामा भी हुआ. आनन-फानन में घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

नशे में धुत युवती ने फोड़ा बस चालक का सिर

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात एक युवती युवक संग नशे की हालत में बस स्टेशन पर घूम रही थी. तभी काठगोदाम डिपो की हल्द्वानी-गुरुग्राम मार्ग पर चलने वाली बस करीब दस बजे स्टेशन पर पहुंची. हल्द्वानी एआरएम सुरेंद्र के अनुसार युवक और युवती दोनों नशे में थे। इस बीच युवती गुरुग्राम के चालक से बहस करते हुए कहने लगी कि तुम लोग उसके बारे में बात कर रहे हो.

बस स्टेशन पर हुआ हंगामा

चालक और युवती के बीच इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद चालक बस स्टार्ट कर स्टेशन से निकलने की तैयारी करने लगा. आरोप है कि तभी युवती ने एक पत्थर उतरकर बस की खिड़की के अंदर फेंक दिया. जो चालक के सिर पर जा लगा और वो लहूलुहान हो गया. तभी स्टेशन में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और हंगामा शुरू हो गया. घायल चालक को इलाक़ के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button