National : Haryana: स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत, 28 घायल, शराब के नशे में था ड्राइवर, ईद के दिन भी खुला था स्कूल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Haryana: स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की मौत, 28 घायल, शराब के नशे में था ड्राइवर, ईद के दिन भी खुला था स्कूल

Renu Upreti
3 Min Read
Drunk driver in Haryana, six children died
Drunk driver in Haryana, six children died

Haryana के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल इलाके में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कनीना के उनहानी गांव के पास तेज रफ्तार स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में 6 बच्चो की जान चली गई। करीब 28 बच्चे घायल हो गए। स्कूल बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस हादसे की प्रमुख वजह सामने आई है।

हादसे में गंभीर बच्चों ने बताया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। वो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस को चला रहा था। तेज रफ्तार के कारण बस संतुलन में नहीं थी और आगे जाकर बस पलट गई। सड़क से गुजर रहे लोग भी बस को रोकने की कोशिश कर रहे थे।

बच्चों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें

हादसे के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बस के अंदर फंसे बच्चों को निकालना शुरु कर दिया। बच्चों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हुई थीं। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत बच्चों को भी बस के अंदर से निकाला गया।

आरोपी ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरु

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मृत बच्चों की शिनाख्त करके परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पड़ी बस को क्रेन के सहारे उठाकर थाने ले आए। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ईद के दिन क्यों खुला था स्कूल?

एक तरफ जहां बस का ड्राइलर नौसिखिया और शराब का आदी बताया जा रहा है। जो शराब के नशे में बस को लहराते हुए जा रहा था और आगे चलकर बस पलट गई तो वहीं ईद के त्योहार के दिन भी स्कूल खुले होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आमतौर पर ईद के मौके पर स्कूल में छुट्टी रहती है। ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाया गया। इस पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जांच और कार्रवाई हो सकती है।

गृह मंत्री और Haryana सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नायब सैनी ने गहरा दुख जताया है। गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उनकी संवेदनाएं हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के साथ हैं। भगवान उन्हें दुख सहने की शक्ति दें। साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की है।

Share This Article